गंगापार, मई 11 -- विकास खंड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत पहाड़ी कला अंतर्गत मजरा हरखोरिया में शनिवार देर शाम गैस सिलेंडर फटने से मजदूर गया प्रसाद की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई। गया प्रसाद ने बताया कि जैसे ही आग लगी, वह किसी तरह झोपड़ी से बाहर निकल पाया, लेकिन कुछ ही पल में जोरदार धमाका हुआ और पूरा छप्पर नुमा मकान धू-धू कर जल उठा। आग की लपटों में अनाज, कपड़े, बर्तन सहित दैनिक उपयोग की सारी वस्तुएं राख हो गईं। घटना की सूचना पीड़ित ने ग्राम विकास अधिकारी राजेश सेन को दी, जिन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसील प्रशासन को सूचित किया। इसके पश्चात राजस्व निरीक्षक सहित संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल क है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...