अररिया, नवम्बर 26 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। सिमराहा बाजार की वह डरावनी सुबह, जिसे लोग शायद वर्षों तक भूल नहीं पाएंगे। बेशक ढाई दर्जन के करीब दुकानें जलकर राख हो गई और डेढ़ करोड़ का नुकसान हुआ हो लेकिन इन सबके बीच सबसे बड़ा नुकसान था 90 वर्षीय बुजुर्ग श्याम बिहारी की मौत, जो आग की लपटों में घिरकर हमेशा के लिए चले गये। मृतक श्याम बिहारी अररिया आरएस क्षेत्र के निवासी थे। उम्र भले ही 90 थी, शरीर भले ही साथ न देता हो, लेकिन संपत्ति की रक्षा और बेटे प्रदीप गुप्ता के प्रति लगाव उन्हें रोज़ दुकान की ओर खींच लाता था। बेटा लाख मना करता पर वह हर रात दुकान की रखवाली करने पहुंच जाते। बेटे का होटल और दुकान वे ही देखते थे, मानो घर और बाज़ार के बीच उनका अपना एक संसार बस गया हो। लेकिन मंगलवार के अहले सुबह वह संसार बुझ गया। सबसे पहले विस्फोट इसी होटल के गै...