कानपुर, नवम्बर 5 -- फोटो- -खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा, महिला की हालत गंभीर -मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने पाया काबू, गृहस्थी खाक कानपुर दक्षिण, संवाददाता। गोविंदनगर में किचन में खाना बनाने के दौरान एलपीजी सिलेंडर से गैस लीक होने से आग लग गई। खाना बना रही महिला जबतक संभल पाती तब तक आग ने बगल में रखी फ्रिज को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे महिला लपटों के बीच फंस गई। लपटें उठती देख महिला के पति बचाने पहुंचे तो वे भी झुलस गए। आनन फानन में लोगों ने दंपति को बाहर निकालते हुए दमकल को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया। हालांकि भूतल में रखी गृहस्थी जलकर खाक हो गई। गंभीर रूप से झुलसी महिला का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। गोविंदनगर विद्यार्थी मार्केट में विवेक शाह का मकान है, जिसमें पत्नी तृप्ती व तीन बेटे सार्थक...