गंगापार, अप्रैल 7 -- थाना क्षेत्र के कैथी गांव में रविवार रात आठ बजे के करीब सिलेंडर में लगी आग से एक घऱ की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई। गांव निवासी अभयराज प्रजापति पुत्र स्व कंधई लाल के घर में खाना बनाते समय आग लग गई। महिलाओं की चीख पुकार सुन लोग आग बुझाने के लिए दौडे लेकिन सिलेंडर फटने के डर से लोग आग पर काबू नहीं पा सके। देखते ही देखते आग ने पूरे कच्चे घर को चपेट में ले लिया। लोगों में गैस सिलेंडर फटने की दहशत रही। आग से कच्चे घर में रखा कुछ नकदी समेत घर गृहस्थी के साथ-साथ सोने चांदी के जेवरात भी आग में जलकर राख हो गए। गैंस सिलेंडर की चपेट में आने से पड़ोस के राम तौलन झुलस गए। उपचार के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर करछना पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम समेत ग्राम प्रधान सुनील कुमार ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग ...