कौशाम्बी, अप्रैल 29 -- कड़ा बीआरसी क्षेत्र के म्योहरा गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय में सोमवार की सुबह मध्यान्ह भोजन बनाया जा रहा था। इस दौरान गैस सिलेंडर का पाइप फट जाने के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आसपास रखा सामान धू-धूकर जलने लगा। आग ने सिलेंडर को भी जद में ले लिया। यह देख भोजन बना रहीं पांचों रसोइयां सोना देवी, सुशीला, सरोज देवी, कमला देवी व स्यामती जान बचाकर बाहर भाग निकलीं। कक्षाओं में रहे बच्चे भी सहम गए। बच्चों को कक्षाओं के बाहर निकाल दिया गया। शिक्षकों ने अग्निशमन यंत्रों के सहारे किसी तरह समय रहते आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से रसोंई में रखा काफी खाद्यान व अन्य सामान जलकर राख हो गया है। किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...