कन्नौज, मार्च 8 -- तालग्राम, संवाददाता। औरैया से सिलुआपुर में बहन का तिलक चढ़ाने आए लोगों से वाहन खड़ा करने को लेकर गांव में विवाद हो गया था। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। एक पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने 11 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की थी। दूसरे पक्ष से मिली तहरीर पर पुलिस ने छह नामजद सहित नौ लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। जनपद औरैया थाना अछल्दा के ग्राम बझेड़ा निवासी धर्मेंद्र पुत्र चन्द्रशेखर ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 22 फरवरी को तालग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम सिलुआपुर में बहन का तिलक चढ़ाने आए थे। वाहनों को खड़े करने को लेकर गांव के अवधेश पुत्र हरिश्चंद्र, राहुल, रामू, कौशल, कन्हैया पुत्रगण अवधेश, अनिल पुत्र हरिश्चंद्र व तीन अज्ञात लोगों ने गाली गलौज करते हुए उन्हें और उनके पिता चंद्रशेखर को घायल कर दिया। गंभीर हाल...