पूर्णिया, फरवरी 3 -- बायसी, एक संवाददाता।डगरूआ थाना क्षेत्र के लहनपुर पुल के समीप गड्ढे में एक बस पलट गयी। बस संख्या डब्लू बी 49 एम 0889 सिलीगुड़ी से प्रयागराज के महाकुंभ जा रही थी। बस में करीब 50 श्रद्धालुओं सवार थे। बस में सवार महिला श्रद्धालु सुनीता लिम्बू ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के समीप बागडोगरा निवासी है। बस बागडोगरा में करीब 50 श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज के महाकुंभ के लिए निकाली थी। उन्होंने बताया कि बस जब पलटी तो वह नींद में थी। इसके बाद नींद खुली और करीब आधे घण्टे बस में फंसी रही। ग्रामीण एवं पुलिस की मदद से सभी को सुरक्षित निकाला गया।ीएनएच 31 किनारे पेड़ रहने के कारण बस एक बार पलटते ही पेड़ में लग कर रुक गयी। कई लोगों को हल्की छोटे आई है। वहीं बागडोगरा निवासी महिला श्रद्धालु लक्ष्मी लाल ने बताया कि किसी भी यात्री ...