नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर सीमाओं तक हाई स्पीड रोड कनेक्टिविटी बनाने के लिए सिलीगुड़ी-गुवाहाटी कॉरिडोर परियोजना के लिए डीपीआर कंसल्टेंट नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की है। सरकार की इस परियोजना के तहत चार लेन राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जाएगा। इससे पूर्वोत्तर राज्य देश के बाकी हिस्से से हाई स्पीड कॉरिडोर से जुड़ जाएंगे। सामरिक दृष्टि से बेहद खास यह हाईवे सैन्य साजोसामान और सेना व उनके भारी वाहनों के लिए आसान साधन बनेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचएआईडीसीएल) ने सिलीगुड़ी-गुवाहाटी कॉरिडोर (466 किमी) डीपीआर कंसल्टेंट नियुक्त करने का टेंडर (एनआईटी) जारी किया है। कंसल्टेंट नवंबर माह से डीपीआर बनाने का कार्य शुरू कर देगा। इसके बाद परियोजना की लागत और एलाइ...