मैनपुरी, नवम्बर 13 -- वाहन चेकिंग के दौरान औंछा पुलिस ने एक कैंटर वाहन से एक कुंतल से अधिक गांजा बरामद किया है। यह गांजा पश्चिमी बंगाल के सिलीगुड़ी से लाया गया था और मैनपुरी होकर एटा ले जाया जा रहा था। पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। एक तस्कर मौका पाकर भाग निकला। मुकदमा दर्ज कर आरोपी तस्कर को जेल भेजा गया है। गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने पकड़े गए तस्करों की जानकारी दी। एसपी ग्रामीण ने बताया कि औंछा थाना क्षेत्र के ग्राम पड़रिया चौराहे पर थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह बुधवार की रात पुलिस बल के साथ चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान एक कैंटर चालक पुलिस को देखकर गाड़ी मोड़कर भागने लगा। पुलिस ने पीछा करके उसे पकड़ लिया। कैंटर चालक 22 वर्षीय शिवम उर्फ भोला पुत्र बोधपाल निवासी मोहनपुर सकरौली एटा को पकड़ लिया...