मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विभिन्न राज्यों में सोना लूटकांड को अंजाम देने वाले विकास झा गैंग से जुड़े आलोक कुमार को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित आभूषण दुकान से सोना लूटकांड में बिहार एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। उसे वैशाली जिले के विदुपुर थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है। वह विदुपुर के चेचर गांव का निवासी है। वह छोटू कुमार और संजू बाबा के नाम से भी चर्चित है। विकास के गैंग ने मुजफ्फरपुर में छह साल पहले मुथूट फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से 33 किलो और हाजीपुर से 55 किलो सोना लूटकांड को अंजाम दिया था। बताया गया कि मुजफ्फरपुर में हुई लूट में आलोक भी शामिल था। वैशाली के साथ समस्तीपुर जिले में भी उसका नेटवर्क है। आलोक सिलीगुड़ी में करोड़ों रुपये के सोना लूटकांड में वांटेड था। बीते 22 जून को लूटकांड की घटना को अंजाम दिया ...