आगरा, जून 30 -- पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में ज्वैलर्स के शोरूम पर हुई करोड़ों की डकैती के तार कासगंज से जुड़े हैं। सिलीगुड़ी की पुलिस को इस डकैती में अलीगढ़ के दादौं के एक युवक के शामिल होने की जानकारी मिली। पुलिस दादौं के रहने वाले आरोपी को अपने साथ लेकर पहुंची। पुलिस ने शहर के एक सराफा कारोबारी के यहां माल बेचे जाने का शक था। पुलिस गत शनिवार को सराफा कारोबारी से पूछतांछ कर वापस चली गई है। पुलिस के अनुसार सिलीगुड़ी में 22 जून को ज्वैलर्स के शोरूम में आठ से 10 बदमाशों ने ज्वैलर्स को बंधक बनाकर करोड़ों रूपये की डकैती को अंजाम दिया था। पुलिस जांच के दौरान इस डकैती में दादौं के रहने वाले एक युवक का नाम प्रकाश में आया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कासगंज के एक सराफा कारोबारी के यहां माल को बेचने की जानकारी मिली। सिलीगुड़ी पुलिस आरोपी को लेकर का...