बक्सर, सितम्बर 20 -- खुशी कार्यक्रम का आयोजन सिलीगुड़ी के एक निजी होटल में किया गया था कार्यक्रम की शुरुआत नेपाल, भूटान, जर्मनी और भारत के राष्ट्रगान से बक्सर, निज संवाददाता। रोटरी अंतर्राष्ट्रीय जोन छह के फाउंडेशन सिंपोजियम में प्रीप होल्गर नइक रोटरी इंटरनेशनल ट्रस्टी चेयरमैन ने डॉ. दिलशाद आलम रोटरी क्लब के अध्यक्ष को सिलीगुड़ी में सम्मानित किया। साथ ही, रोटरी गवर्नर नम्रता नाथ, पूर्व गवर्नर बिपिन सचान, संजीव ठाकुर, एसपी बगडिया, अनु नारंग सहित सभी दानदाताओं का सम्मान हुआ। समारोह में दानदाताओं ने कहा कि रोटरी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के क्षेत्र में बड़ा कदम उठा रही है। कार्यक्रम के सचिव सुभाशीष चटर्जी रहे। कार्यक्रम का आयोजन सिलीगुड़ी के एक निजी होटल में किया गया था। कार्यक्रम का उद्देश्य पूर्ववर्ती भारत को सामाजिक क्षेत्र में सशक्त क...