लखनऊ, फरवरी 29 -- आंखों का कैंसर तेजी से बढ़ रहा है। बच्चों में यह बीमारी पनपती है। ऑपरेशन से कैंसर संक्रमित आंख को हटा देते हैं। कई बार ऑपरेशन के बाद आंख व उसके आस-पास की सुंदरता प्रभावित हो जाती है। केजीएमयू में ऐसे मरीजों में सिलिकॉन से कृत्रिम आंख व उसके आस-पास के अंग बनाए जाएंगे। यह जानकारी केजीएमयू प्रोस्थोडॉटिक्स विभाग के अध्यक्ष डॉ. पूरन चन्द्र ने दी। गुरुवार को केजीएमयू दंत संकाय के गोविला प्रेक्षागृह में बैंकॉक, थाईलैंड यूनिवर्सिटी महिदोल के सहयोग से मैक्सिलोफेशियल प्रोस्थोन्टिक्स विषय पर कार्यशाला हुई। दो दिवसीय कार्यशाला में छात्र, संकाय सदस्य, सेना कर्मियों और निजी अस्पताल के करीब 100 से अधिक डॉक्टरों ने हिस्सा लिया। डॉ. पूरन चन्द्र ने कहा कि आंखों के कैंसर को चिकित्सा विज्ञान में रेटिनोब्लास्टोमा कहते हैं। इस बीमारी से पीड़ि...