आजमगढ़, जुलाई 30 -- आजमगढ़, संवाददाता। अतरौलिया थाना क्षेत्र के बांसगांव में एक युवक ने परिवारिक कलह के चलते मंगलवार की रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार की सुबह सिलिंग फैन में चादर के सहारे फंदे से लटका उसका शव मिला। पुलिस ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर शव को कब्जे में कर लिया। मृत युवक 22 वर्षीय राहुल अग्रहरी बांसगांव का ही निवासी था। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...