बिहारशरीफ, जुलाई 4 -- सिलाव, निज संवाददाता। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगी कल्याण समिति का गठन किया गया। बीडीओ प्रहलाद कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में पदेन अध्यक्ष, सचिव और सदस्य नामित किए गए। सदस्यों में चिकित्सा पदाधिकारी, पंचायत समिति सदस्य मिथिलेश सिंह, बृजनंदन प्रसाद, विनोद कुमार सिंह, राजकुमार प्रसाद, रामकिशोर मांझी, चंद्रावती, सुषमा देवी शामिल शामिल हैं। बीडीओ ने बताया कि समिति का उद्देश्य अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाना, रोगियों को आर्थिक कठिनाई के बिना उपचार उपलब्ध कराना और प्रबंधन को जवाबदेह बनाना है। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पुरूषोत्तम प्रियदर्शी, स्वास्थ्य प्रबंधक बिपिन कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...