बिहारशरीफ, मई 31 -- हिन्दुस्तान पड़ताल : सिलाव व हिलसा में कुत्तों का आतंक, 80 लोगों को कर चुका है जख्मी आवारा कुत्तों के काटने से एक माह में जिले में 180 लोग हो चुके हैं घायल सभी अस्पतालों में एआरवी सूई उपलब्ध, सदर अस्पताल में रोगियों को लगायी जा रही वैक्सीन नगर प्रशासन व पंचायत स्तर पर आवारा कुत्तों को पकड़ने की नहीं है कोई योजना बिहारशरीफ, निज संवाददाता। इन दिनों जिले में आवारा कुत्तों के काटने की शिकायत काफी बढ़ गयी है। सिलाव व हिलसा में अब तक 80 लोगों को कुत्ता काट चुका है। जबकि, पूरे जिले में एक माह में 180 से अधिक लोगों को कुत्तों ने काटा है। सभी अस्पतालों में एआरवी (एंटी रैबीज वैक्सीन) पर्याप्त उपलब्ध है। सदर अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में रोगियों को एआरवी वैक्सीन लगायी जा रही है। साथ ही अधिक जख्मी होने पर अस्पतालों में भर्ती कर इला...