बिहारशरीफ, सितम्बर 10 -- फोटो : साांसद-सिलाव रेलवे स्टेशन पर बुधवार को ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते सांसद कौशलेन्द्र कुमार व अन्य। सिलाव, निज संवाददाता। श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार से सिलाव स्टेशन पर रुकने लगी। सांसद कौशलेन्द्र कुमार व विधायक कौशाल किशोर ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को सिलाव स्टेशन से रवाना किया। कोरोना काल से इस ट्रेन का ठहराव बंद कर दिया गया था। स्थानीय लोग काफी समय से इसकी मांग कर रहे थे। मांग पूरी होने पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है। ट्रेन रुकते ही लोगों ने नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाये। यह ट्रेन सुबह आठ बजे 10 मिनट पर सिलाव पहुंचेगी। आठ बजकर 12 मिनट पर यहां से खुलेगी। इसी रेलखंड पर बुधवार से पावापुरी स्टेशन पर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का ठहराव भी होने लगा। सांसद ने कहा कि उनके प्रयासों ...