बिहारशरीफ, अगस्त 1 -- नालंदा, निज संवाददाता। सिलाव थाना क्षेत्र के बाजार के गोला रोड में शुक्रवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक महेश्वर राम का 38 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पंखे के हुक में फंदे से लटके उसके शव को नीचे उतारा। हालांकि, घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। परिजन भी कुछ नहीं बता रहे हैं। थानाध्यक्ष इरफान खां ने बताया कि सूचना मिली कि एक युवक ने फांसी लगा ली। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा गया। मामला संदिग्ध लग रहा है। उसकी पत्नी, बच्चे व परिवार के अन्य लोग घर में ही मौजूद थे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। परिजनों के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कि उसकी मौत कैसे हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...