बिहारशरीफ, जून 7 -- छापेमारी में पिकअप, एक ट्रैक्टर भी किया गया जब्त दोनों वाहनों के चालक व धंधेबाज हुए फरार सिलाव, निज सम्वाददाता। थाना क्षेत्र के नानंद-धरहरा मार्ग से शनिवार को पुलिस ने भारी मात्रा में केन बीयर बरामद किया है। शराब से भरा पिकअप वाहन के साथ एक ट्रैक्टर भी जब्त किया गया। दोनों वाहनों के चालक व धंधेबाज पुलिस को देखकर भागने में सफल रहे। एक चालक का मोबाइल जब्त किया गया। राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 175 कार्टन से 4200 पीस केन बीयर जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि पटना की मद्य निषेध इकाई से सूचना मिली कि नानंद-धरहरा मार्ग में धरहरा गांव निवासी शिशुपाल कुमार व पावापुरी ओपी क्षेत्र के बकरा गांव निवासी दीपक कुमार ने पिकअप वाहन से शराब की खेप मंगवायी है। उसे धरहरा-कमदारगंज मोड़ के पास जितेन्द्र कुमार के नवनिर्मित मकान...