बिहारशरीफ, मार्च 11 -- सिलाव में दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला से 42 हजार की लूट सिलाव, निज संवाददाता। सिलाव बाइपास में बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार को दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला से 42 हजार एवं मोबाइल लूट कर फरार हो गये। महिला वेन थाना क्षेत्र के महेशपुर निवासी करुणा देवी है। महिला सिलाव बाइपास स्थित इंडियन बैंक से इंदिरा आवास निर्माण के लिए दोपहर में करीब 42 हजार रुपए की निकासी कर घर जाने के लिए भुई मोड़ टेंपो स्टैंड पैदल जा रही थी। तभी पीछे से आकर बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला से पैसे और मोबाइल लूट कर भूई की ओर फरार हो गये। इस मामले में पीड़ित महिला ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी। थाना अध्यक्ष मो इरफान ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है और जगह-जगह सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। बताया कि बाइपास पर नगर पंचायत द्वारा ...