बिहारशरीफ, नवम्बर 19 -- बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। सिलाव में प्रस्तावित खेल भवन-सह-व्यायामशाला के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इस योजना के लिए जमीन संबंधी अनापत्ति प्रमाण-पत्र का पेच फंसा हुआ था, जो अब शिक्षा विभाग से प्राप्त हो गया है। पटना में खेल विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई। एनओसी मिलने के बाद खेल विभाग ने इस मामले में डीएम को आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्राचार किया है, ताकि निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...