बिहारशरीफ, जुलाई 7 -- सिलाव-भूई मार्ग पर बाधित हुआ आवागमन ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप फोटो: सिलाव जाम-सिलाव थाना क्षेत्र के कटहैन पुल के पास सोमवार को सड़क जाम करते ग्रामीण। सिलाव, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के सिलाव-मैजरा पथर पर कटहैन पुल के पास करंट की चपेट में आकर दुधारु भैंस की मौत हो गयी। हादसे से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दी। ग्रामीण बिजली विभाग व एक निजी शिक्षण संस्थान पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। सूचना पाकर पहुंचे थानाध्यक्ष इरफान खां ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया। हादसे से पशुपालक मोतिया बिगहा गांव के संटू यादव व गीता देवी को हजारों का नुकसान हो गया। ग्रामीण सुरेन्द्र यादव, सुरेश यादव, प्रमोद यादव, सुनील यादव आदि ने बताया कि घटनास्थल के पास निज...