बिहारशरीफ, अप्रैल 27 -- नालंदा, निज संवाददाता। सिलाव में एक और शिक्षक की नौकरी गई। जिला लोक शिकायत में करियन्ना के नीतीश कुमार ने फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल करने की शिकायत की थी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर के प्रमाणपत्र में सत्यापन प्रतिवेदन में प्राप्तांक में काफी भिन्नता पायी। बीडीओ डा. उदय कुमार ने बताया कि प्रखंड नियोजन इकाई की बैठक में रोहन कुमार प्रखंड शिक्षक मध्य विद्यालय करियन्ना की नियुक्ति रद्द कर दी गई है। इसकी सूचना शिक्षक के साथ डीईओ, डीपीओ, बीईओ एवं प्रधानाध्यापक को दे दी गई है। इसके पहले 51 शिक्षकों की नौकरी जा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...