बिहारशरीफ, जुलाई 9 -- सिलाव प्रखंड के 9 मध्य विद्यालयों में बाल संसद गठन ईवीएम के माध्यम से छात्रों से करायी गयी वोटिंग फोटो : सिलाव स्कूल : सिलाव मध्य विद्यालय में बुधवार को ईवीएम के माध्यम से वोटिंग करती छात्रा। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। सिलाव प्रखंड के 37 मध्य विद्यालयों में बुधवार को बाल संसद का गठन किया गया। छात्रों को लोकतंत्र की समझ विकसित करने के उद्देश्य से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईबीएम) के माध्यम से वोटिंग करायी गयी। पिरामल फाउंडेशन के मोहित पाठक ने बताया कि सिलाव में 37 मध्य विद्यालय संचालित है। इनमें नौ विद्यालयों में बाल संसद का चुनाव कराया गया है, शेष विद्यालयों में चुनाव कराया जाएगा। ताकि, बच्चों में लोकतंत्र की समझ, नेतृत्व क्षमता का विकास और सहभागिता की भावना को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने बताया कि समग्र शिक्षा डीप...