बिहारशरीफ, अप्रैल 6 -- सिलाव के श्याम सरोवर ठाकुवाड़ी तालाब में हुई महाआरती फोटो सिलाव आरती : सिलाव की श्याम सरोवर ठाकुवाड़ी में महाआरती में शामिल मंत्री व अन्य । सिलाव निज सम्वाददाता सिलाव स्थित श्याम सरोवर ठाकुरबाड़ी के तालाब किनारे महाआरती की गयी। बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेन्द्र कुमार एवं राजगीर विधायक कौशल किशोर कुमार भी शामिल हुए। हर साल चैती छठ पूजा के पारण के एक दिन बाद यहां महाआरती होती है। मंत्री ने कहा कि महाआरती को आयोजन करना बहुत की अच्छी पहल है। इससे वातावरण शुद्ध होता है। सरकार हर गांव में तालाब खुदवा रही है। सांसद ने कहा कि महाआरती से लोगों के शरीर में साकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। विधायक ने कहा हर लोग भगवान की पूजा सभी करते हैं। लेकिन, एक जगह पर इकट्ठा होकर महाआरती करने का खास महत्व है। वार्ड पार्षद ...