बिहारशरीफ, मई 26 -- सिलाव के आंबेडकर नगर में आशा बहाली स्थगित कोरम पूरा न होने से 28 मई को फिर होगी आमसभा सिलाव, निज संवाददाता। नगर पंचायत के वार्ड संख्या सात स्थित आंबेडकर नगर में आशा कार्यकर्ता की बहाली के लिए सोमवार को बुलाई गई आमसभा कोरम के अभाव में स्थगित कर दी गई है। अब यह आमसभा 28 मई को दोबारा होगी, ताकि पारदर्शिता के साथ योग्य उम्मीदवार का चयन हो सके। इस बैठक में आशा पद के लिए छह आवेदन प्राप्त हुए थे। मुख्य पार्षद जया लक्ष्मी ने बताया कि सोमवार को आंबेडकर नगर के सामुदायिक भवन में बुलाई गई इस बैठक में वार्ड के बहुत कम लोग उपस्थित हो सके, जिसके कारण आमसभा का कोरम पूरा नहीं हो सका। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने जानकारी दी कि अब 28 मई को बैठक की नई तिथि निर्धारित की गई है और इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा गया ह...