बिहारशरीफ, जून 17 -- फोटो : अंशु-अंशु प्रकाश।(फाइल फोटो) सिलाव, निज संवाददाता। नगर पंचायत के वार्ड संख्या दो के निवासी अंशु प्रकाश ने भारतीय वायुसेना में फ्लाईंग ऑफिसर बनकर जिले का नाम रौशन किया है। वे रामाकांत सिंह के पौत्र और राजेश सिंह के पुत्र हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा सिलाव में ही हुई। उसके बाद उन्होंने झारखंड के तिलैया सैनिक स्कूल से इंटर की पढ़ाई पूरी की। वहीं से एनडीए की परीक्षा में सफलता हासिल की। 14 जून को उन्हें हैदराबाद के राष्ट्रीय वायुसेना अकादमी में नियुक्ति मिली है। परिजनों ने बताया कि उनके दादा साधारण किसान हैं। वह बचपन से ही पढ़ने में तेज था। कड़ी मेहनत और समर्पण से वह आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं। अंशु अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा को देते हैं। उनहोंने बताया कि दादाजी बचपन से ही उन्हें कड़ी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने ...