बिहारशरीफ, मई 20 -- सिलाव की खाजा की मिठास पहुंचेगी कई देशों में कई देशों के व्यवसायियों ने अपने देश में खाजा की विक्री करने की जतायी इच्छा अंतरराष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन में लगा सिलाव की खाजा का स्टॉल फोटो खाजा : पटना के ज्ञान भवन में लगाये गये स्टॉल पर सिलाव की मशहूर खाजा मिठाई का स्वाद लेते लोग। सिलाव, निज संवाददाता। सिलाव की खाजा मिठाई अब कई देशों में अपनी मिठास से रंग जमाएगी। पटना स्थित ज्ञान भवन में जीआई टैग प्राप्त व्यंजनों का अंतरराष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें सिलाव के श्रीकाली शाह खाजा का स्टॉल भी लगाया गया। सम्मेलन में आये कई देशों के व्यवसायियों ने सिलाव की खाजा मिठाई को अपने देश में विक्री करने की इच्छा जतायी है। सम्मेलन में शिरकत करने वाले सिलाव के व्यवसायी संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि खाज...