बिहारशरीफ, जून 30 -- डीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया निर्देश अनुमंडलीय लोक शिकायत में अनुपस्थित रहने का आरोप बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिलाव नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी भावना का वेतन अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। डीएम कुंदन कुमार ने पत्र जारी कर उनसे स्पष्टीकरण की मांग की है। उनके खिलाफ राजगीर अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण के न्यायालय से अनुपस्थित रहने का आरोप लगाया गया है। इसे गंभीर मामला बताया गया है। पत्र के अनुसार 23 जून को जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। इसमें शिकायत निवारण अधिनियम के तहत की गयी शिकायतों की स्थिति व प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 16 जून को लोक प्राधिकार के रूप में कार्यपालक पदाधिकारी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के न्यायालय से अनुपस्थित थीं। सूचना के बाद भी न तो खुद ...