बिहारशरीफ, अगस्त 28 -- सिलाव अस्पताल में डिजिटल सेवाओं की टीम ने लिया जायजा भव्या, आयुष्मान और आभा की ली जानकारी इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड को पूरी तरह से धरातल पर उतारने का दिया आदेश फोटो : सिलाव हॉस्पिटल : सिलाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आभा और पीएमजेएवाई की जानकारी लेती आयुष्मान भारत की संयुक्त सचिव ज्योति यादव, जिला स्वास्थ्य समिति के सीईओ शशांक शेखर, बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव राजेश कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। डिजिटल सेवा को अस्पतालों में जोर-शोर से धरातल पर उतारा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग अब रोगियों तक डिजिटल सेवा को पहुंचा रहा है। आभा के माध्यम से रोगियों का पूरा ब्योरा ऑनलाइन सुरक्षित रखा जा रहा है। सिलाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन सदस्यीय टीम आभा और पीएमजेएवाई पर चल रहे काम का निरीक्षण क...