बिहारशरीफ, अप्रैल 20 -- सिलाव: नाला के गंदा पानी से घिरा आंगनबाड़ी केंद्र, बच्चों-सेविकाओं की मुश्किलें बढ़ीं भूई गांव के महादलित टोला में बच्चे और सेविकाएं कीचड़ पार कर पढ़ने को मजबूर शौचालय, चापाकल खराब, टूटा फर्श: आंगनबाड़ी में बुनियादी सुविधाओं का अभाव दो साल से जमा नाले का पानी, गंदगी में पढ़ाई करना बच्चों के लिए चुनौती फोटो: आँगनबाड़ी: सिलाव प्रखंड के भूई गांव के महादलित टोला में कचरे और नाले के पानी के बीच आंगनबाड़ी केंद्र। सिलाव, निज संवाददाता। प्रखंड के भूई गांव के वार्ड संख्या तीन में महादलित टोला का आंगनबाड़ी केंद्र नाले के गंदे पानी और कचरे के बीच चल रहा है। छोटे-छोटे बच्चे, सेविका और सहायिका को कीचड़ और गंदे पानी से होकर केंद्र तक जाना पड़ता है। केंद्र में साफ पानी, शौचालय और बैठने के लिए ठीक फर्श जैसी बुनियादी सुविधाएं तक नही...