बिहारशरीफ, जुलाई 7 -- सिलाव, गिरियक व इस्लामपुर में निकाले गये ताजिया नूरसराय, खुदागंज, हिलसा समेत अन्य जगहों पर गूंजे हसन-हुसैन के नारे जिले में शांतिपूर्ण मना मुहर्रम पर्व बिहारशरीफ शहर में भी मुस्तैद रहा प्रशासन, नहीं निकला ताजिया जुलूस फोटो : गिरियक ताजिया : गिरियक बाजार में सोमवार को ताजिया जुलूस में शामिल लोग। बकरा ताजिलया : बकरा में सोमवार को ताजिया जुलूस में शामिल प्रशासन व अन्य। नूरसराय तजिया : नूरसराय में ताजिया जुलूस में शामिल युवा व बच्चे। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। सिलाव, गिरियक, इस्लामपुर, नूरसराय, खुदागंज, हिलसा समेत अन्य जगहों पर ताजिया जुलूस निकला। इन शहरों की गलियों में दिनभर हसन-हुसैन के नारे गूंजते रहे। जिला में सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम पर्व मना। बिहारशरीफ शहर में दिनभर प्रशासन मुस्तैद रहा। हालांकि, इस बा...