एटा, मई 21 -- विकासखंड अवागढ़ के गांव सिलामई, जरानीकलां में बुधवार को सीएम युवा उद्यमी के तहत कार्यशाला हुई, जिसमें जिला उद्योग केंद्र से आए अधिकारियों ने युवाओं को योजना के संबंध में जानकारी दी और लाभ उठाने के लिए कहा। जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। नावार्ड से जिला विकास प्रबंधक पवन कुमार ने युवाओं को रोजगार की तरफ बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। केनरा वित्तीय साक्षरता केंद्र अमूल्य के वित्तीय सलाहकार उपेंद्र शर्मा ने अटल पेंशन योजना और सुकन्या समृद्धि योजना के विषय में बताया। आरोह फाउंडेशन के सहायक वित्तीय सलाहकार अभिषेक उपाध्याय ने वित्तीय शिक्षा के विषय में पाठ पढ़ाया साथ ही साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय बताए। श्रीराम जन कल्याण शि...