बागेश्वर, जुलाई 19 -- तहसील के सिलाटी गांव में दिनदहाड़े गुलदार और सुअर दिख रहे हैं। इससे ग्रामीण दहशत में हैं। अब ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से श्रमदान कर झाड़ियां कटान अभियान शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि पलायन के चलते खेती किसानी कम हो गई है। उपजाऊ जमीन बंजर भूमि में तब्दील हो गई है। खेतों तथा रास्तों में झाड़ियां उग गई हैं। इस कारण जंगली जानवरों का खतरा बढ़ गया है। झाड़ी कटान के बाद जानवरों को खतरा कम होगा। इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान शोभा बोरा, मुन्नी देवी, सीमा बोरा, रीता बोरा, गोविंद सिंह, फकीर सिंह, चंचल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...