बेगुसराय, जुलाई 29 -- नावकोठी, निज संवाददाता। हसनपुर बागर के दीप तथा आकाश जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ में सिलाई ट्रेनिंग सेंटर तथा वस्त्र उत्पादन केन्द्र का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। इसका उद्घाटन जीविका के बीपीएम मनोरंजन कुमार एवं जीविका दीदियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं की आत्मनिर्भरता की दिशा में जीविका संगठन एक सशक्त माध्यम है। जीविका तथा राज्य सरकार के बीच आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा विभिन्न प्राइमरी, मिडिल स्कूलों में पढ़ने वाले स्कूली छात्र, छात्राओं को सिला सिलाया स्कूल ड्रेस देने का इकरार हुआ है। इस ट्रेनिंग सेंटर से जीविका से जुड़ी महिलाओं को ड्रेस तैयार करने की ट्रेनिंग देकर रोजगार मुहैया कराना मकसद है। इससे महिलाओं की आय में वृद्धि होगी तथा आर्थिक रूप से सशक्त होंगी। मौके पर सामुदायिक समन्वयक विकास कु...