भदोही, फरवरी 23 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के एक मोहल्ले में सिलाई सीखने गई नाबालिग घर वापस नहीं आई। परिजनों ने तलाश के बाद मामले से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दिया है। पिता ने तहरीर में कहा कि बेटी 17 फरवरी को एक मोहल्ले में सिलाई सीखने गई थी। लेकिन देर शाम तक वापस घर नहीं आई। आसपास तलाश करने के बाद मामले से पुलिस को अवगत कराया गया। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक पर बेटी को घर छोड़ने के लिए बाध्य करने की आशंका जाहिर किया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...