संभल, जून 24 -- गीता सत्संग भवन में जायंट्स ग्रुप ऑफ़ वूमेन पॉवर एंड वूमेन प्राइड के तत्वावधान में मंगलवार को निःशुल्क एक माह सिलाई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। जिसका मंगलवार को समारोह पूर्वक समापन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत डा़ सुधा चौधरी, अनु रस्तोगी, क्षमा अग्रवाल, शुभा कागजी व अलका मंगल, शुभ्रा अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, शिवानी अग्रवाल व प्रशिक्षिका प्रवेश वार्ष्णेय ने दीप प्रज्ज्वलित की। शिविर में प्रशिक्षिका प्रवेश वार्ष्णेय ने बताया कि सभी बच्चों ने सिलाई की प्रशिक्षण के तहत कपड़ो को काटना, तुरपाई ,कपड़ो को सिलना, बेबी फ्रॉक, सूट, कुर्ती, पजमा, चोली फ्रॉक, बैग, पटियाला सलवार, पेटीकोट, रबरबेंड आदि के बारे में सीखा। इस मौके पर ग्रुप के सभी सदस्य साधना काव्या, नैना वंदना, प्रियंसी, शिप्रा, मानसी, पूजा, नीतू,...