उत्तरकाशी, अक्टूबर 30 -- यमुनोत्री हाईवे पर सिलाई बैंड क्षेत्र में आवाजाही बेहद खतरनाक बनी हुई है। यहां हाईवे पर अत्यधिक मलबा होने के कारण मौसम साफ होने पर धूप में धूल के गुब्बार उड़ते हैं और बारिश में दल-दल बन जा रहा है, जिससे इस क्षेत्र में दुर्घटना की आंशका बनी रहती है। गुरुवार को यहां एक वाहन सड़क से बाहर जाने से बाल बाल बचा। यमुनोत्री हाईवे पर इस साल बरसात में नासूर बना सिलाई बैंड डेंजर जोन आज भी वाहनों के आवागमन के लिए जोखिम भरा बना हुआ है। सिलाई बैंड के पास के इस क्षेत्र में बरसात के दौरान अत्यधिक मलबा आ गया था, जिससे यहां सड़क पर भारी मलबा भरा पड़ा है। यह मलबा हाईवे पर आवागमन करने वाले लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। धूप में सिलाई बैंड के पास इस क्षेत्र में वाहनों के चलने पर इतनी धूल उड़ती है कि पीछे वाले वाहनों को सड़क साफ नही दिखाई द...