संभल, फरवरी 20 -- नगर पंचायत गुन्नौर के श्योदान सिंह कन्या महाविद्यालय में सिलाई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को खादी ग्रामोद्योग बहुउद्देशीय प्रशिक्षण केंद्र पंजखोरा जिला शामली से आए ट्रेनिंग सुपरवाइजर ने सिलाई प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने छात्राओं को जानकारी दी। श्योदान सिंह कन्या महाविद्यालय में चल रहे सिलाई प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को ट्रेनिंग सुपरवाइजर मनोहर मलिक ने निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने छात्राओं द्वारा सिले गए कपड़े देखें। इसके साथ ही प्रशिक्षण ट्रेनर सोनिका गुप्ता से भी प्रशिक्षण की जानकारी ली। उन्होंने महाविद्यालय में कहा कि सिलाई का प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत खादी ग्रामोद्योग मंडलीय कार्यालय मेरठ के चेयरमैन द्वारा मशीनों का वितरण किया जाएगा। यह 15 दिवसीय प्रशिक्षण 21 फरवरी को ...