टिहरी, अक्टूबर 8 -- चंबा ब्लॉक के नागदेव पथल्ड में ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति (राड्स) रानीचौरी की पहल पर सेवा टीएचडीसी के वित्तीय सहयोग से 4 माह का निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र शुरू हुआ। ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से संचालित यह प्रशिक्षण स्थानीय स्तर पर रोजगार और कौशल विकास की दिशा में अहम कदम साबित होगा। बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और राड्स समिति अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने रिबन काटकर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया। कुडियाल गांव के प्रधान गोपाल सिंह ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण ग्रामीण जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाते हैं। मास्टर ट्रेनर रेखा नकोटी ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि हर प्रशिक्षु इस कोर्स के बाद खुद अपने स्तर पर कपड़े तैयार कर सके। इस मौके पर स्वाड़ी गांव की प्रधान संतोषी गुसाईं, स्यूल के प्रधान देव सिंह ...