चतरा, जून 25 -- प्रतापपुर निज प्रतिनिधि मंगलवार को प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित जेएसएलपीएस कार्यालय में यूथ मोबिलाइजेशन कैंप का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) और प्रखंड प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में तीन युवतियां, रिंकी कुमारी, पिता उदय साव,पूजा कुमारी पिता बिजय दास एवं बबीता कुमारी पिता भूवनेश्वर दास टंडवा का सिलाई मशीन ऑपरेटर (एसएमओ) ट्रेड में चयन हुआ।तीनों चयनित युवतियाँ प्रातापुर प्रखंड के टंडवा पंचायत की रहने वाली है। तीनों युवतियों को सेंट्रल मैनेजर अरूण कुमार दुबे के साथ रांची भेजा गया है। ये युवतियां बेस्ट कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड काठीटांड़, रांची में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। जहां इनके ठहरने और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई है। यह चयनित युवतियां ग्रामी...