बक्सर, अगस्त 20 -- नावानगर/केसठ, एक संवाददाता। केसठ गांव में जागृति जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लि. के तत्वावधान में जीविका दीदियों को 7 दिवसीय गैर आवासीय सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। शिविर का उद्घाटन जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक दयानिधि चौबे एवं समिति की अध्यक्षा दशहरी देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। बताया कि जीविका दीदियों को सिलाई में प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के दिशा में पहल की जा रही है। जिला परियोजना प्रबंधक ने दीदियों से कहा कि आप सभी सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त करें। आपको आंगनबाड़ी के बच्चों की ड्रेस सिलाई करनी है। जो पूरे राज्य में आपके माध्यम से होना है। प्रखंड परियोजना प्रबंधक धर्मवीर गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण में केसठ प्रखंड के 35 जीविका दीदियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। ज...