रांची, सितम्बर 16 -- अड़की, प्रतिनिधि। 26वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के तत्वावधान में मंगलवार को 'एफ समवाय अड़की में सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित हुआ। इस प्रशिक्षण में 25 ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि एसएसबी के उप महानिरीक्षक मानवेंद्र गयाजी ने कहा कि यह प्रशिक्षण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम कदम है। उन्होंने प्रतिभागियों से निरंतर अभ्यास कर कौशल में निखार लाने की अपील की। एसएसबी कमांडेंट नीलेश मासूले ने कहा कि बटालियन पूर्व में भी कई कौशल विकास कार्यक्रम चला चुकी है। समारोह में अड़की प्रमुख कृष्णा मुंडा, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी, प्रधानाध्यापक सरोज दास, शीतल भेंगरा सहित कई गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...