टिहरी, अप्रैल 4 -- नव ज्योति जन कल्याण समिति ने उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण व वक्फ विकास निगम के तहत संचालित तीन माह के प्रशिक्षण का समापन सुनार गांव में किया। प्रशिक्षण में अल्पसंख्यक समुदाय की 80 महिलाओं को सिलाई के साथ जूट बैग बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। समापन पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र भी दिए गये। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं ने अपने-अपने मॉडलों का प्रदर्शन भी किया। समिति के अध्यक्ष परशुराम डोभाल ने कहा कि इस प्रशिक्षण से महिलाएं स्वरोजगार की ओर अग्रसर होंगी और स्वालंबन की ओर कदम बढ़ाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...