फिरोजाबाद, नवम्बर 22 -- फिरोजाबाद। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत बेरोजगार महिलाओं को सिलाई की ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। ट्रेनिंग के पश्चात मुफ्त सिलाई मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे कि वह स्वरोजगार अपना कर आत्मनिर्भर बन सकें। इसी को लेकर उद्योग विभाग द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदकों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जा रहा है। जिला उद्योग केंद्र पर सहायक आयुक्त उद्योग गणेश चंद्र की अध्यक्षता में निशुल्क सिलाई ट्रेनिंग के लिए आवेदक महिलाओं का साक्षात्कार लिया। अपना साक्षात्कार देने के लिए जिला उद्योग केंद्र पहुंचीं आवेदक महिलाओं की दिनभर कतार लगी रही। जिसमें अनेक महिलाए छोटे-छोटे बच्चों के साथ कतार में लगी नजर आई। अनेक महिलाओं के साथ आए...