अमरोहा, दिसम्बर 30 -- हसनपुर, संवाददाता। बीए की छात्रा का शव घर के बराबर में स्थित दुकान में फांसी के फंदे पर लटका मिला। छात्रा पढ़ाई के साथ अपने भाई के संग इसी दुकान में सिलाई का कार्य करती थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव का पंचनामा भरा। हालांकि, परिजनों द्वारा कोई कानूनी कार्रवाई न करने के अनुरोध पर शव उनके हवाले कर दिया गया। बेहद गमगीन माहौल में बिना पोस्टमार्टम शव का अंतिम संस्कार किया गया है। परिवार में कोहराम मचा है। सुसाइड करने के कारणों का पता नहीं चल सका है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव झुंडी माफी निवासी 20 वर्षीया उर्मिला उर्फ शर्मिला पुत्री ओमी सिंह नगर के डिग्री कालेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह अपने भाई के संग घर के कोने में बनी दुकान मे...