बांदा, सितम्बर 6 -- बांदा। संवाददाता सिलाई का काम सीखने वाली महिला को टेलर ने अपने घर में बुलाकर दुष्कर्म किया। आारोप है कि टेलर ने उसकी नग्न फोटो खींच ली। धमकाया कि अगर कहीं शिकायत की तो वायरल कर देगा। डरी सहमी पीड़िता को जब आरोपित उसके मायका जाने पर भी फोनकर परेशान करने लगा तो पीड़िता ने लौटकर आने पर पति को आपबीती बताई। पति ने विरोध किया तो आरोपित और उसके घरवालों ने पीड़िता के घर में घुसकर तांडव किया। दंपति को बेरहमी से मारापीटा। एसपी के आदेश पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला की 24 वर्षीय महिला क्षेत्र के टेलर नफीस के घर पर सिलाई सीखने जाती थी। 21 जुलाई की सुबह नफीस ने महिला को फोन कर घर बुलाया। उस वक्त नफीस के घर में उसके सिवा और कोई नहीं था। नफीस ने महिला को पकड़कर उसके साथ दुष्कर्म किया। इ...