फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 29 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। सिलाई कारीगर ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।वह दिल्ली में रहकर काम करता था। साले की शादी में शामिल होने आया था। घटना को देखते हु़ये पुलिस की टीम ने जांच पड़ताल की। गंगापार के भरहेपुर गांव निवासी 35 वर्षीय विपिन कुमार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बाग लकूला के पास रहते थे। वह दिल्ली में रहकर सिलाई कारीगर का काम करते थे। 20 मई को दिल्ली से आया था। उसके साले की हरदोई के सिमरन चौराहे के पास ससुराल थी।वहां शादी में शामिल होने गया था।दो दिन पहले वह पत्नी और देा बच्चों के साथ अपने बाग लकूला स्थित घर पर लौटकर आ गया था। मंगलवार की रात विपिन ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या क र ली। बुधवार की सुबह पत्नी प्रीती ने उसे फांसी के फंदे पर झूलता देखा तो इसकी जानकारी अपने ससुर रामपाल को दी। वह भ...