फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 8 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही से पोस्टमार्टम हाउस में सिलाई कारीगर के शव को कुत्तों ने नोच डाला। यही नहीं खूंखार कुत्तों ने उसकी खोपड़ी तक अलग कर दी। इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। डीएम तक शिकायत पहुंची और सीएमओ जांच को पहुंचे। सीएमओ ने पोस्टमार्टम हाउस के नोडल अधिकारी को चार्ज से हटा दिया है और पांच चतुर्थ श्रेणी कर्मियों और दो सुरक्षा गार्डो की सेवायें समाप्त करने को संस्था को पत्र लिखने के निर्देश दिए। शमसाबाद थाना क्षेत्र के फैजबाग इलाके में एक बाग में गुरुवार को एक युवक का शव पड़ा पाया गया था। शुक्रवार को शव की पहचान कर ली गयी। वह सिलाई कारीगर था। दिल्ली से घर के लिए निकला था, पर घर नही पहुंचा था। परिजन शव लेकर घर चले गए। आरोप लगाया कि पोस्टमार्टम हाउ...