मऊ, अगस्त 29 -- पहसा। मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र धर्मागतपुर के तत्वावधान में आयोजित 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य अभय कुमार द्विवेदी तथा संचालन बब्बन प्रसाद ने किया। जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अनेक कल्याणकारी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र द्वारा दो व्यावसायिक प्रशिक्षण सिलाई और ब्यूटीशियन का कोर्स महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी और सार्थक कदम है। मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य अभय कुमार द्विवेदी ने प्रशिक्षण केंद्र के तरफ स...